झांसी, नवम्बर 9 -- झांसी। बंगरा ब्लॉक के गांव मगरवारा के खिरक मंजूवारा छिंगेवारा के लोग आजादी के 78 साल के बाद भी सड़क न होने से नरकीय जीवन जी रहे हैं। इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। गांव तक सड़क ने होने पर नसबंदी के ऑपरेशन के बाद महिला को तीमारदार चारपाई पर लिटाकर कांधे पर रखकर करीब तीन किमी का सफर तय कर घर ले गए। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खिरक मंजूवारा छिंगेवारा की रहने वाली रजनी का दो बच्चों के बाद नसबंदी के लिए पंजीकरण कराया गया था। शुक्रवार को उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा में भर्ती कराया गया। देर शाम ऑपरेशन के बाद एंबुलेंस से महिला को रवाना किया गया। मध्य प्रदेश की सड़क के आगे गांव तक रोड नहीं थी। ऐसे ...