ललितपुर, नवम्बर 8 -- मड़ावरा (ललितपुर), संवाददाता। गिरार के जंगलों में मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ दिखी तो वन विभाग के कर्मचारी अलर्ट हो गए। शुक्रवार को आसपास के ग्रामीणों को पास न जाने के लिए डुगडुगी पिटवाकर जागरूक किया। सोशल मीडिया पर तीनों शावकों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मड़ावरा क्षेत्र स्थित गिरार बीट में बाघ के साथ तेंदुआ, जंगली सुअर, लकड़बग्घा और भालू अच्छी-खासी संख्या में हैं। शुक्रवार को यहां एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ दिखी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट हुए और आसपास के ग्रामीणों को एहतियातन जंगल की ओर न जाने के लिए कहा। गिरार बीट प्रभारी वनरक्षक हजारी लाल, सेक्शन प्रभ...