हमीरपुर, अक्टूबर 14 -- भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर), संवाददाता। पंधरी गांव में रविवार रात को घर से बाइक चुराते एक शातिर को पकड़ा गया है। मकान मालिक ने घर के अंदर लगे कैमरे में उसे बाइक निकालते देख लिया। इसके बाद आसपास के कुछ लोगों को फोन कर दिया। वह बाइक लेकर जाने ही वाला था, तभी उसे धरदबोच लिया। इसके बाद गांव वालों ने बांधकर उसकी पिटाई कर दी। उसने पंधरी गांव में ही इससे पहले तीन और चोरी करने की बात कबूल की है। रात को बाइक निकालते और दिन में उसे बांधकर पूछताछ करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पंधरी गांव निवासी कौशल किशोर सिंह ने बताया कि देर रात करीब तीन बजे वह उठे थे। आहट होने पर कैमरे में देखा तो बैग टांगे एक युवक अंदर आता है और बाइक में चाभी लगाने के बाद उसे बाहर निक...