औरैया, दिसम्बर 18 -- औरैया, संवाददाता। प्रेम विवाह के बाद बीएससी का छात्र अपनी पत्नी को लेकर उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांधकर खूब पीटा। बर्बरता की इंतहा करते हुए उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामला पुलिस कप्तान तक पहुंचा तो मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला फफूंद थाना क्षेत्र के रामपुर कुंवर गांव का बताया जा रहा है। इटावा जिले के भरथना निवासी बीएससी के छात्र उपेंद्र ने 29 नवंबर को औरैया के फफूंद क्षेत्र की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। उपेंद्र ने बताया कि सात दिसंबर को वह अपनी पत्नी को लेकर उसके गांव पहुंचा था। अचानक दीपू और भूरे नाम के युवकों ने उसे पकड़ लिय...