फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर, संवाददाता। बुलेट चौराहे पर स्थित एसडीओ दफ्तर में सोमवार शाम भुगतान बिल पर साइन न करने पर बवाल हो गया। उपखंड अधिकारी प्रथम (एसडीओ) अमित शर्मा को दफ्तर में घुसकर ठेकेदार ने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। ठेकेदार ने एसडीओ के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उनका सिर फट गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एसडीओ को इलाज के लिए भेजा। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अमित शर्मा वर्तमान में बिजली विभाग में एसडीओ प्रथम के पद पर तैनात हैं। सोमवार शाम के वक्त विभागीय ठेकेदार बलराम सिंह निवासी प्रयागराज अपने दो रिश्तेदार साथियों पप्पू सिंह निवासी रानी कालोनी सदर कोतवाली और पिंटू सिंह निवासी पश्चिम शरीरा कौशांबी के साथ कराए गए ...