हमीरपुर, सितम्बर 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। भूमिहीनों को पट्टे पर मिली सरकारी जमीन की नाप के नाम पर तहसील परिसर में शुक्रवार को रिश्वत लेते लेखपाल घनश्याम कमल वर्मा का वीडियो वायरल हो गया। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर एसडीएम सदर ने लेखपाल को निलंबित कर मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सुमेरपुर ब्लॉक के टिकरौली गांव में प्रधान संध्या पाल की पहल पर जिलाधिकारी ने एक वर्ष पूर्व कुछ लोगों को ग्राम समाज की जमीन आवंटित की थी। जमीन की नापजोख के लिए लाभार्थी लेखपाल के यहां चक्कर लगा रहे थे। आरोप है कि शुक्रवार को लेखपाल घनश्याम कमल वर्मा ने लाभार्थियों को सदर तहसील बुलाया। यहां लाभार्थी उमा, रेखा, जगरनिया, घसीटा व ऊदल से पांच-पांच हजार की मांग की। उमा, रेखा व जगरनिय...