मेरठ, जून 26 -- मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम ने एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के अंतिम मुगल शासक थे। अब प्रदेश में मुगल शासन कभी नहीं आएगा। उनका पीडीए पाकिस्तान डेवलपमेंट आथारिटी है। इसका उद्देश्य यूपी के लोगों को जाति के नाम पर बांटना है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो मेला बूढ़ा बाबू का बताया जा रहा है। दरअसल, मंगलवार की रात सरधना में चल रहे बूढ़ा बाबू मेले में आयोजित खाटू श्याम संगीत कार्यक्रम में पूर्व विधायक संगीत सोम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह सनातनियों का मेला है और जैसे चलता रहा है, वैसे ही चलता रहेगा। उन्होंने अखिलेश याद...