सहारनपुर, नवम्बर 24 -- रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ के जवान से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने जवान की जैकेट उतरवाकर नेम प्लेट तक देखा और कार्रवाई कराने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है वीडियो में दिख रहा शख्स एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन परिसर में नो पार्किंग जोन बनाया गया है, जहां ई-रिक्शा, बाइक और स्कूटी खड़ी होने से कई बार व्यवस्था बिगड़ जाती है। इसी क्रम में आरपीएफ का जवान नो पार्किंग में तैनात था। तभी वहां कुछ लड़के स्कूटी लेकर पहुंचे तो आरपीएफ के जवान ने वहां स्कूटी खड़ी करने से मना किया। इसी बीच उनके साथ पहुंचा एक यु...