रामपुर, सितम्बर 13 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव की महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि वह शुक्रवार दोपहर को कचहरी में परिवार न्यायालय में तारीख पर आई हुई थी। अदालत से तारीख मिलने के बाद जब वह बाहर निकली तो उसका उसके पति से सामना हो गया। इस दौरान पति ने गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि बचाव के लिए आई महिला की मौसी को ससुर ने पीटा। महिला का गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। तीन तलाक के बाद महिला भड़क गई और उसने पति को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। कचहरी में मारपीट होने पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया प...