झांसी, जून 24 -- झांसी, संवाददाता। गुमनावारा में स्कूटी सवार सिपाही और एक युवक में कहासुनी हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को गिरा कर पीटा। देर तक चली मारपीट में कुछ लोग बीच-बचाव भी करते रहे। गुत्थम-गुत्थी में सिपाही की वर्दी भी फट गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुमनावारा निवासी शैलेन्द्र सिंह ललितपुर के तालबेहट में यूपी 112 में सिपाही हैं। उनका कहना है कि वह ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी मोहल्ले में सड़क किनारे नशे में बैठा युवक उससे उलझने लगा। शैलेन्द्र ने कुछ देर स्कूटी रोककर उससे बात की और फिर आगे बढ़ गए। इसी बीच उसे पीली टी-शर्ट में एक युवक मिला और उसने शैलेन्द्र ने कुछ कहा। शैलेंद्र ने स्कूटी वहीं खड़ी कर दी पैदल पीछे ...