झांसी, जून 22 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता कई दिनों से पानी को तरस रहे बरुआसागर के रहवासियों का शनिवार को सब्र टूट गया। आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। महिलाओं ने बस स्टैंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए पानी मांगा। फिर झांसी-मऊरानीपुर सड़क पर जाम लगा दिया। प्रभारी जेई और थाना प्रभारी ने जल्द आपूर्ति दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बरुआसागर के मोहल्ला खटकयाना, लाले की टोरिया, सनोरा, गुलाब बाग, मातमवाना, मिलान, कटरा, इंदीवर नगर सहित अन्य मोहल्लों में पेयजल व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। 20 हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस रही है। शनिवार को यहां की महिलाएं घड़े, लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गईं। नारेबाजी ...