सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक युवक अचानक फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। तभी पास ही खड़ा एक राहगीर स्थिति को समझ गया और तेजी से दौड़कर युवक का हाथ पकड़ लिया। राहगीर की तत्परता से युवक ट्रेन के नीचे आने से बच गया, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह रुकने से पहले ही युवक उतरने लगा। जल्दबाजी में उसका पैर लड़खड़ा गया और वह जोर से जमीन पर गिर गया। तभी एक युवक उसकी तरफ भागा और उसे खींचकर सुरक्षित जगह पर ले आया। घटना कुछ ही सेकंड की थी, लेकिन उसकी संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि, यह वीडियो सहारनपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, लेकिन रेलवे अ...