सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। हरिद्वार स्थित गंगनहर में नहाते समय समय सहारनपुर के युवक की डूबने से मौत हो गई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक रेलिंग पार कर वीडियो बनवा रहा है। इसके बाद वह गहरे पानी में डूब गया। शहर के पंजाबी बाग निवासी विकास दोस्तों प्रमोद कुमार, सागर और विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट पर नहाने गया था। विकास का दोस्त घाट पर खड़े होकर मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना रहा था। इस दौरान उत्साह में आकर विकास रेलिंग पार कर गहरे पानी की तरफ बढ़ गया। जैसे ही वह ज्यादा अंदर गया तेज बहाव में फंस गया। विकास ने रेलिंग तक लौटने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह बह गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद मिलती तब तक विकास पानी में समा चुका था। सूचना मिलते ही विकास के परिजन हरिद्वार ...