रुडकी, अगस्त 20 -- पिछले दिनों नगर निगम के एई और लिपिक का एक स्टिंग हुआ था। इसमें वह नगर निगम की ओर से जारी होने वाले टेंडर में दिए जाने वाले कमीशन को लेकर बताते नजर आ रहे हैं। लिपिक की ओर से इस मामले में स्टिंग करने वाले पर ब्लैकमेलिंग मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान भी कर दिया था। मामले में नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने इस मामले को जांच के आदेश दिए थे। नगर आयुक्त ने बताया कि वीडियो मामले में गुरुवार को एई और लिपिक दोनों अपना लिखित रूप में पक्ष रखेंगे। यदि वह वीडियो में किसी भी तरह की छेड़छाड़ की बात कहते हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। दोनों की ओर से दिए जाने वाले बयान और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...