हमीरपुर, जुलाई 29 -- हमीरपुर, संवाददाता। 'मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मेरा पति है। इसकी मां, बहन, बहनोई...सबने मिलकर मेरा घर और जीवन बर्बाद कर दिया। मैं अपने पूरे होश में इनके खिलाफ बयान दे रही हूं। किसी को भी न छोड़ा जाए। गले में फंदा डाल ससुराल वालों पर ये आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने के बाद महिला ने जान दे दी। उसने यह कदम अपने मायके में उठाया। महिला की डेढ़ साल पहले कानपुर नगर के पतारा क्षेत्र में शादी हुई थी। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना कुरारा के पतारा गांव निवासी स्व. रामकुमार सविता की 27 वर्षीय पुत्री आरती ने सोमवार दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरती की पिछले साल पांच फरवरी को पतारा के गांव महमदपुर मजरा हथेही निवासी अ...