बांदा, जुलाई 12 -- बांदा। संवाददाता। एसडीएम से फोन पर बात करते हुए सदर विधायक के बोल बिगड़ गए। उन्होंने कहा-यहां किसी का मिशन का पूरा करने आए हो। आदतें ठीक कर लो। मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर देंगे। वादा है, हमारा। बता देना जिसे भी बताना हो। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बबेरू कस्बे में एसडीएम रजत वर्मा से फोन पर बात कर रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बबेरू में बांदा रोड स्थित मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति के जर्जर भवन को शुक्रवार को बबेरू एसडीएम रजत वर्मा ने फोर्स के संग जेसीबी से गिरवा दिया था। साथ ही बगल में रहने वाले राजेंद्र पांडेय के चार कमरों पर भी बुलडोजर चला। राजेंद्र का आरोप है कि दिव्यांग पिता, पत्नी व भाई के विरोध पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया था। मैं भवन में 50 वर्...