हरदोई, अक्टूबर 14 -- पचदेवरा (हरदोई), संवाददाता। पचदेवरा थानाध्यक्ष और भाजपा बूथ अध्यक्ष के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बूथ अध्यक्ष माहौल बिगाड़ने वालों और प्रधानमंत्री व ग्रहमंत्री को अपशब्द कहने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि थाना किसी के इशारे पर चल रहा है तो थानाध्यक्ष इसका विरोध करते हैं और कहते हैं नहीं चल रहा। फिर कहते हैं दो-चार-पांच साल और वेट करो। कोई चीज स्थिर नहीं है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को थाने में थाना प्रभारी ने बैठक की थी। इसमें भाजपा बूथ अध्यक्ष आदेश शुक्ला भी आए थे। इस बीच बूथ अध्यक्ष ने एसओ शिवनारायण सिंह से कहा कि कमालपुर निवासी युवक लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान क...