हरदोई, जुलाई 20 -- हरदोई, संवाददाता। मोहल्ला सराय थोक पश्चिमी में मछली व्यापारी सुमित के फांसी लगाकर जान देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दूसरे दिन शनिवार को परिजनों ने पुलिस को एक वीडियो सौंपा है। इसमें सुमित फंदे पर लटकने से पहले कह रहा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और उसका प्रेमी है। वीडियो देखने के बाद भड़के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद हंगामा किया और कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल, मोहल्ला सराय थोक पश्चिमी निवासी सुमित कश्यप की तीन साल पहले मोहल्ले की ही मानसी कश्यप से शादी हुई थी। भाई अमित का आरोप है कि मानसी की किसी युवक से बातचीत होती थी। इसके चलते दोनों में अक्सर वि...