कन्नौज, नवम्बर 20 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में तैनात अपर शोध अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह आशा बहू के चयन के नाम पर 30 हजार रुपये लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी धूम्रपान भी करता दिख रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। नादेमऊ चौकी क्षेत्र स्थित नगला दरियाई गांव की रहने वाली आशा बहू राजेश्वरी की हत्या इसी साल तीन मई को हुई थी। उनका शव मैनपुरी जिले के बेवर क्षेत्र के मोटा रोड पर रजवाह में मिला था। राजेश्वरी की हत्या के बाद आशा बहू के पद पर उनकी बहू का चयन कराने के लिए परिजन दौड़भाग कर रहे थे। इसी संबंध में पिछले हफ्ते परिजन सौरिख सीएचसी पहुंच अपर शोध अधिकारी वीरपाल...