इटावा औरैया, जुलाई 3 -- इटावा, संवाददाता। जसवंतनगर क्षेत्र के जनकपुर गांव आए टूंडला के कथा व्यास पर पुलिस ने भी डंडे बरसाए थे। इसकी तस्दीक बुधवार को वायरल एक वीडियो से हुई है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार, जनकपुर में एक व्यक्ति को भागवत कथा करानी थी। कथा टूंडला क्षेत्र के भागवताचार्य को सुनानी थी। टूंडला के पंकज उपाध्याय का कहना है कि वह 16 जून को नारियल देकर लौट रहे थे, तभी उनको शाम के समय मिर्गी का दौरा पड़ा और वह एक जगह बैठ गए। जनकपुर गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जो यादव समाज के हैं। उनसे जब पंकज ने कहा कि वह मिर्गी के मरीज हैं और उनकी तबीयत खराब हो गई है तो लोगों ने महिला की चारपाई पर गिरने की बात कहकर हाथापाई की। डायल 112 पर पुलिस को बुलाकर नशे में बताते हुए उसके हवाले कर ...