उरई, नवम्बर 8 -- उरई, संवाददाता। गल्ला मंडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रेमी के साथ शादी करने बाइक से जा रही एक युवती को उसके दूसरे प्रेमी ने बीच सड़क पर रोक लिया। प्रेमिका से शादी करने के लिए दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया। युवती के परिजनों के पहुंचने पर दोनों का समझाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर के बघौरा की एक युवती अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। युवती का दो युवकों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह दोनों से फोन पर बात करती थी। कुछ दिन पहले युवती ने दूसरे प्रेमी के साथ शादी करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवाया था। गुरुवार को दोनों बाइ...