हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित चंडी मंदिर चौराहे पर खड़े एक युवक से कुछ हमलावरों ने मारपीट कर दी। गुरुवार शाम को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक स्कूटी पर दो हमलावर आए और पास में खड़ी गाड़ी सवारों के साथ मिलकर वहां खड़े एक युवक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। युवक को नीचे गिराकर लगातार उस पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं। अन्य लोगों के हस्ताक्षेप करने के बाद हमलावर युवक को छोड़ देते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वीडियो दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...