हमीरपुर, अगस्त 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। यमुना पुल पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने तीन ट्रकों को रोका। उन्हें धमकाते हुए कहा, बो.. क्या करना है.. चालान करें या..। ट्रक ड्राइवरों ने चालान न करने की गुजारिश की तो उसने बाइक की डिग्गी की तरफ इशारा कर दिया। ड्राइवरों ने पांच-पांच सौ रुपये डिग्गी में डाल दिए। किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया तो हड़कंप मचा। एसपी ने सीओ ट्रैफिक से जांच कराई। जांच में वसूली की पुष्टि के बाद सिपाही लाइन हाजिर कर दिया गया है। विस्तृत जांच सीओ सदर को दी गई है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में ट्रैफिक सिपाही एक कोने में ट्रक चालक से वार्ता करता हुआ दिख रहा है। बाद में चालक जावेद व मुनशाद ने बताया कि ट्रैफिक सिपाही ने तीन ट्रक पकड़े थे। उनकी फोटो खींची और फिर धमकाया ...