अमरोहा, अक्टूबर 23 -- अमरोहा, संवाददाता। दिल्ली और मेरठ की लैब के काला पीलिया की वायरल लोड के सैंपलों की जांच के इनकार के बाद स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय बीएसएल-2 लैब में भी जांच की कवायद शुरू नहीं की गई है। जांच के लिए लैब में दो महीने से करीब 1000 सैंपल रखे हैं। रिपोर्ट के इंतजार में बढ़ती परेशानी के बीच मरीज जिला अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। लैब में जांच शुरू कराने को लेकर जिम्मेदार अफसर गंभीर नहीं हैं। जिले में काला पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली और मेरठ की लैबों ने काला पीलिया के वायरल लोड की जांच करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग स्तर पर वायरल लोड की जांच की सुविधा उपलब्ध न होने के चलते मरीजों के सैंपल दिल्ली और मेरठ की लैब को भेजे जा रहे थे। इस बीच कई जिलों के सैंपलों की जांच का लोड बढ़ने के ब...