लखनऊ, सितम्बर 1 -- संकट -बलरामपुर, लोहिया व केजीएमयू ओपीडी में आए मरीजों ने बताई समस्या -शहर के सरकारी अस्पतालों में वायरल के रोज 300 से अधिक मरीज आ रहे -डॉक्टरों के मुताबिक इस बार वायरल का रूप बदला है, पर चिंता की बात नहीं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रजनीश रस्तोगी शहर में वायरल का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बुखार के साथ लोग सर्दी-जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। आठ से 10 दिन बाद भी लोग वायरल की गिरफ्त से नहीं छूट रहे हैं। इनमें दो प्रतिशत मरीजों की वायरल के साथ गंध की क्षमता भी खत्म हो रही है, जो सात से आठ दिन बाद लौट रही है। कोविड से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीज केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग पहुंच रहे हैं। बलरामपुर, सिविल, लोहिया व केजीएमयू की ओपीडी में प्रतिदिन 300 से अधिक वायरल पीड़ित इलाज के लिए आ रहे हैं। केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन वि...