हाथरस, अक्टूबर 14 -- हाथरस, संवाददाता। बदलता मौसम और धीरे-धीरे दस्तक देती सर्दी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वायरल बुखार के मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। चिकित्सक जांच करा रहे हैं तो डेंगू की पुष्टि नहीं हो रही है। प्रतिदिन करीब 250 मरीजों की जांच बागला संयुक्त जिला अस्पताल में हो रही है। निजी पैथोलॉजी लैब में यह संख्या और भी अधिक संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसा ही हाल शहर के निजी चिकित्सकों के यहां बना हुआ है। तीन बाद भी बुखार नहीं जाने पर मरीजों में डेंगू के लक्षण की आशंका को देखते हुए चिकित्सक खून की जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को खुले शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी करीब 1500 ...