शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- तिलहर, संवाददाता। सर्द मौसम होने के साथ ही वायरल बुखार ने इस बार अपना रूप बदल लिया है। बुखार पीड़ितों में डेंगू के लक्षण दिखाने के साथी प्लेटलेट्स भी तेजी से गिर रही है हालांकि जांच रिपोर्ट में डेंगू बुखार की पुष्टि नहीं हो रही है। वायरल बुखार से लोग पीड़ित हैं। मौसम बदलाव के कारण लोग वायरल संक्रमण की चपेट में आकर परेशान है। खांसी, जुकाम के साथ हड्डियों में दर्द देने वाला बुखार लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। वायरल बुखार के लक्षण डेंगू बुखार की तरह है और मरीजों में प्लेटलेट्स भी तेजी से गिर रही है जिस कारण इन मरीजों को शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जांच में डेंगू बुखार की पुष्टि नहीं होने के कारण भी डॉक्टर मरीज का उपचार डेंगू बुखार प्रोटोकॉल के तहत करने को मजबूर है। सीएचसी सहित प्राइवेट अस्...