हाथरस, सितम्बर 13 -- वायरल बुखार में घटती प्लेटलेट्स बढ़ा रही परेशानी हाथरस। कई दिनों से बदलते मौसम में गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वायरल बुखार में मरीजों की प्लेटलेट्स गिर रहीं हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक प्लेटलेट्स 70 हजार से भी नीचे पहुंच रही हैं। लक्षण डेंगू जैसे हैं, लेकिन रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हो रही। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 2500 के पार पहुंची। जिसमें 40 फीसदी से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। बदलते मौसम में वायरल फीवर तेजी से लोगों को गिरफ्त में ले रहा है। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग रही है। यहां पर पर्चा काउंटर, डॉक्टर्स के कमरे और दवा काउंटरों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन नजर आई। 350 के पार पहुंच रहा पैथोलॉजी जांच का आंकड़ा शुक्रवार को जिला अस्पताल आए ...