कुशीनगर, सितम्बर 7 -- कुशीनगर। इन दिनों वायरल बुखार और अन्य संक्रामक बीमारियों का असर बढ़ गया है, जिसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ गई है। फिर चाहे वह सरकारी हो या निजी अस्पताल। इन दिनों वायरल फीवर की चपेट में आने वाले मरीजों को सांस लेने में भी तकलीफ रह रही है। शनिवार को सप्ताह के अंत में भी मरीजों की अधिक संख्या अस्पतालों में लगातार बनी हुई है। जनपद मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय से संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में 1397 मरीज इलाज कराने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में पंजीकरण कराने के बाद बीमारी के लक्षण के आधार पर संबंधित डॉक्टर के पास पहुंचे। इनमें सर्वाधिक संख्या वायरल बीमारियों से संक्रमित मरीजों की रही। ऐसे मरीजों में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि बीमारियों के अलावा पेट दर्द, उल्टी-दस्त, सांस ल...