हापुड़, नवम्बर 28 -- जनपद हापुड़ में बढ़ती ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। यहां जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में रोज बीमार बच्चे भर्ती हो रहे हैं। चिकित्सक बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर बढ़ती ठंड बच्चों को वायरल बुखार की चपेट में ले रही है। यहां जिला अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इसमें पांच बीमार बच्चे भर्ती हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बीमार बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सभी का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। वहीं, गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बीमार बच्चे उपचार के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों को चिकित्सक...