भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज ने लोगों की तबीयत को नासाज कर दिया है। अमूमन हर घर में वायरल के बीमार मिल रहे हैं। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) व सदर अस्पताल के ओपीडी में वायरल मरीजों की संख्या एक पखवाड़े से लगातार बढ़ी मिल रही है। डॉक्टरों की मानें तो वायरल का प्रकोप इन दिनों ऐसा है कि पूरा का पूरा परिवार इसकी चपेट में है। दिलचस्प ये कि अबकी बार का वायरल कुछ अलग लुक में है। पूर्व की तरह न केवल वायरल लोगों की देह को तपा रहा है, बल्कि प्लेटलेट्स को भी कम कर रहा है। मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व हेड डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में हर रोज औसतन 55 से 60 मरीज वायरल के मिल रहे हैं। पहले जहां वायरल बुखार व कमजोरी के एहसास का लक्षण मि...