बिजनौर, फरवरी 16 -- वायरल बुखार का प्रकोप घर-घर नजर आ रहा है। बदलते मौसम के साथ वायरल फ्लू की चपेट में हर कोई आने लगा है। नाक बहना, तेज और लगातार खांसी, बुखार, जुकाम, गले में खराश, शरीर में दर्द व कमजोरी आदि प्रमुख लक्षण हैं। प्राइवेट चिकित्सकों के ही नहीं, मेडिकल कालेज अस्पताल के डाक्टरों के पास भी वायरल फ्लू के रोगियों की इस समय संख्या काफी बढ़ गई है। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध जिला अस्पताल में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज ऐसी ही शिकायतों के आ रहे हैं। डा. अभिषेक चौधरी ने बताया कि मौसम के साथ वायरल बुखार व वायरल फ्लू के मामले बढ़े हैं। फ्लू के साथ कफ वाली खांसी आ रही है। साथ में नाक का बहना भी देखा जा रहा है। ऐसे में खांसने से ड्रापलेट्स हवा में फैलते हैं। जो भी इसके संपर्क में आ रहा है, बीमार ...