अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। जिले में वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक इस बुखार से छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग बीमार पड़ चुके हैं। रविवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल की इमरजेंसी में 200 से अधिक मरीज पहुंचे। जिसमें 15 से अधिक गंभीर हालत वाले मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं, निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में भी दिनभर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। डॉक्टरों का कहना है कि तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द और गले में खराश जैसे लक्षण तेजी से फैल रहे हैं। अधिकतर मरीज बच्चे और बुजुर्ग हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और दवाओं की अतिरिक्त आपूर्ति कराई जा रही है। रविवार को निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। सरकारी अ...