औरैया, नवम्बर 28 -- अछल्दा, संवाददाता। बढ़ती ठंड के साथ ही जिले में वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। अछल्दा सीएचसी में इन दिनों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को ओपीडी में दोपहर तक लगभग 145 मरीज उपचार के लिए पहुंचे, जिनमें से सबसे अधिक संख्या वायरल बुखार के मरीजों की रही। इनमें ज्यादातर बच्चे, बुजुर्ग और युवा लोग मौसमी वायरल बुखार, खांसी और एलर्जी से ग्रस्त पाए गए। डॉक्टर गौरव कुमार के मुताबिक, तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बच्चों के बीमार पड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे मरीजों की संख्या सीएचसी में बढ़ी है। चिकित्सकों के अनुसार, बच्चों के साथ-साथ युवा और वृद्ध भी इस मौसम में वायरस की चपेट में आ रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल बुखार के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, शरीर में सुस्ती, सांस लेने में परे...