गंगापार, सितम्बर 9 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी कोरांव में मंगलवार को नेवादा गांव की हेमा, बिरहा सागर पूरा की रूपा तिवारी, चपरो की अंजू पेट दर्द और चन्दापुर के चिरौजी, ब्रह्मा शंकर और अर्पिता निवासिनी करपिया बुखार से पीड़ित होकर भर्ती की गई थी। 505 लोगो की हुई ओपीडी में वायरल बुखार, पेट दर्द खुजली के मरीजों से अस्पताल भरा हुआ था। अस्पताल के डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजो की बढ़ती संख्या के कारण कर्मचारियों की कमी के कारण लैब में जांच कराने के लिए भी समय देना पड़ा है। लगातार हो रही बरसात के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है ऐसे में लोगों को मच्छरदानी अथवा अन्य उपायों को अपनाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...