कन्नौज, नवम्बर 9 -- फोटो 26 एक छोलाछाप क्लीनिक में इलाज कराता युवक कन्नौज। जिले में वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग इन बीमारियों की चपेट में हैं। हैरानी की बात यह है कि जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड खाली पड़े हैं, जबकि गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों के पास मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं झोलाछापों के हवाले हो गई हैं। कहीं चारपाई तो कहीं तख्त पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बिना पंजीकरण के क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर खुलेआम चल रहे हैं। झोलाछाप इलाज के नाम पर मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं और कई जगह इंजेक्शन व दवाएं बिना जांच के दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी डॉक्टर गांवों में नहीं पहुंचते, जिससे मज...