गंगापार, जुलाई 25 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी सैदाबाद की ओपीडी में वायरल बुखार व उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। उमस गर्मी व मौसम में उतार चढ़ाव इसके मुख्य जिम्मेदार बताए जा रहे है। चिकित्सकों ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों संचारी रोग डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। संचारी रोग प्रभारी व अधीक्षक डॉ सौरभ कुमार रावत का कहना है कि बारिश के मौसम में इन बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है क्योंकि मच्छरों व गंदगी के कारण ये बीमारियां फैलती हैं। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में आशाओं की मदद ली जा रही है। डॉ रावत ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि अपन...