रामपुर, अगस्त 28 -- मौसम में परिवर्तन से वायरल बुखार के रोगियों की संख्या पहले से अधिक हो गई है। बुखार के अलावा डायरिया, सिर में दर्द और नेत्र रोग से जुड़ी समस्याओं के मरीज भी उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरुवार को सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। मरीजों की लाइन डाक्टर कक्ष और पर्चा काउंटर के बाहर लगी थी। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है। इसीलिए लोगों को अपने खानपान के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है। बीमार पड़ने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...