देवरिया, अक्टूबर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में वायरल फीवर और दीपावली पर पटाखा से कान और आंख से पीड़ित मरीज पहुंचे थे। मेडिसिन, आर्थो, ईएनटी, सर्जरी, नेत्र विभाग में मरीजों की कतार लगी थी। बुखार, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द, सांस से पीड़ित के अलावा कुछ को कान में सनसनाहट, दर्द की दिक्कत थी तो एक युवक के कान के पर्दे पर चोट आई थी। वहीं पटाखा से आग में लालीपन, दर्द, पानी आने से ग्रसित मरीज रहे। चिकित्सकों ने इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। हालांकि त्योहार होने की वजह से मरीजों की संख्या कम रही। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में शहर से लेकर ग्रामीणांच के अलावा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग इलाज कराने आते हैं। अस्पताल में मरीजों की भीड़ से लोगों को इंतजार करना पड़ता है, लेकिन दीपावली, अन्नकूट त्योहार की वजह से अन्य दि...