हाथरस, अक्टूबर 9 -- हाथरस। कभी सर्द तो कभी गर्म बना मौसम का मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही के चलते लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल और निजी चिकित्सक के यहां पहुंचने वाले वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण वार्ड भरे हुए हैं। नए मरीजों को भर्ती करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज वायरल, सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। बुधवार को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से दोपहर तक पर्चा बनवाने के लिए पर्चा काउंटर पर मरीजों और तीमारदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। दवा काउंटर पर दवा लेने और ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों की लाइन लगी रही। ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों शहर के निजी चिकित्साक और डॉक्टरों के क्लीनिक और हॉस्पिट...