लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बुखार पीड़ित बच्चों के हाथ, पैर और मुंह में दाने निकल रहे हैं। चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों के बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में रोजाना औसतन 50 बच्चे पहुंच रहे हैं। इस बीमारी को हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी) कहते हैं। यह बीमारी एंटरोवायरस से होती है। डॉक्टरों का कहना है कि इसके लक्षण दिखने पर फौरन बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह लें। पीजीआई की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य का कहना है कि मौसम में तब्दीली के चलते बड़ों के साथ भारी संख्या में बच्चे भी बुखार की चपेट में आ रहे हैं। हर ओपीडी में औसतन तीन बच्चे हाथ, पैर और मुंह के अंदर दाने वाले आ रहे हैं। मुंह में दाने की वजह से बच्चों को खाना निगलने में दिक्कत हो रही है। डफरिन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान का कहना है कि यदि...