चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता बदलते मौसम के कारण चक्रधरपुर में वायरल फीवर का प्रकोप काफी बढ़ गया हैं। रोजाना चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं। ज्यादातर मरीज वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, मलेरिया तथा टाइफाइड के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को करीबन 225 मरीज ओपीडी में पहुंचकर अपना इलाज करवाया। जबकि मंगलवार को 177 मरीज पहुंचे थे। ये मरीज ज्यादातर वायरल फीवर से पीड़ित थे। बतातें चलें कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के साथ-साथ बीच-बीच में तेज गर्मी और धूप होने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। मौसम बदलने के साथ-साथ छोटे बच्चे ज्यादातर वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। वहीं मंगलवार को मलेरिया के 7 तथा टाइफाइड के 3 मरीज अस्पताल में भर्ती होकर अपना...