अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू छात्रा द्वारा दवा की ओवरडोज लेने व सीनियर छात्र से मारपीट की घटनाओं की पुलिस ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। लेकिन, इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि छात्र एक आदतन यौन अपराधी है। उसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं। वहीं, छात्रा पूर्व में दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। शनिवार को उसने फिर से आत्महत्या का प्रयास किया। पोस्ट में एएमयू प्रशासन पर भी मामले को दबाने की कोशिश करने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि यह पोस्ट एक अन्य छात्रा ने किया। इसमें लिखा है कि एएमयू प्रशासन कथित तौर पर आरोपी छात्र का बचाव कर रहा है और अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा जेएनएमसी के अधिकारियों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है...