हरदोई, जुलाई 6 -- पिहानी (हरदोई), संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के मर्जर के फैसले को गोपामऊ सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने आड़े हाथों लिया है। अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर इस फैसले पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि जितने स्कूल बंद होंगे उतने ही बूथों पर भाजपा का नुकसान होगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश फिर से सुर्खियों में आ गए। उन्होंने सरकार के इस फैसले पर चेताते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की तरह शिक्षक भी सरकार के विरोध में आ सकते हैं। यह कदम भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से आत्मघाती भी साबित हो सकता है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय को संज्ञान लेने की अपील भी की है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अ...