मुजफ्फर नगर, मई 19 -- मई में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमण लोगों को जकड़ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की ओपीडी एक हजार मरीजों के पार पहुंच रही है। इसमें ज्यादातर मरीज संक्रमण के साथ बुखार के हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ संदिग्ध मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, जिनकी जांच में मलेरिया विभाग लगा हुआ है। इस वक्त वायरल भी कई-कई दिनों तक मरीजों को अपनी जकड़ में लेकर परेशानी पैदा कर रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या गर्मी बढ़ने के साथ फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। रविवार को अवकाश के बाद भी इमरजेंसी सहित वार्डों में चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए पहुंचने वाले मरीजों में बुखार, जुकाम सहित शरीर में दर्द के मरीज पहुंच रहे हैं। अन्य दिनों में भी पिछले केई दिनों से सबसे ज्यादा भीड़ ओपीडी के कमरा नंबर एक में लग रही है,...