पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वायरल इन्फेक्शन की परेशानी से सर्दी, खांसी और बुखार से बच्चे से लेकर बड़े तक शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग के नोडल पदाधिकारी एवं शिशु विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं कि इस तरह के बदलते मौसम में वायरल इन्फेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है। इस तरह के मौसम में बच्चों में ज्यादा परेशानी होती है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसलिए बच्चे ज्यादा पीड़ित होते हैं। हालांकि मौसम बीमारी भी लोगों को परेशान करती है। अभी आउटडोर से लेकर इंडोर सेवा तक वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित रोगी आते हैं। आउटडोर में ऐसे रोगी की संख्या ज्यादा रहती है। चिकित्सक बताते हैं कि वायरल इन्फेक्शन में सावधानी बरतते हुए दवा का सेवन करते रहने से दो तीन के अंतराल पर परेशानी कम होने लगती है। धीरे...