मैनपुरी, अगस्त 20 -- जिला अस्पताल और महिला अस्पताल बुधवार को भी मरीजों से हाउसफुल रहे। दोनों ही अस्पतालों में 1800 से अधिक मरीजों ने उपचार के लिए पंजीकरण कराया और चिकित्सकों से उपचार लिया। जिला अस्पताल में उपचार लेने वाले कुल 1192 मरीजों में से 600 से अधिक मरीज वायरल फीवर से जुड़े आए। डॉक्टरों ने मरीजों और उनके परिजनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि जो लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं वह परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रहें अन्यथा परिवार के सदस्य भी वायरल के संक्रमण से प्रभावित हो जाएंगे। जिला अस्पताल में बुधवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ पंजीकरण काउंटर पर जमा हो गई। लंबी-लंबी लाइनें लगी नजर आयीं। सीएमएस मदनलाल ने संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार को खुद ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने पंजीकरण काउंटर, ...