हरिद्वार, दिसम्बर 28 -- -पुलिस थाने पहुंची पत्नी ने एक सप्ताह का मांगा समय, जांच में सहयोग का दावा हरिद्वार, संवाददाता। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जोड़कर वायरल किए गए कथित ऑडियो को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार को भी वे बहादराबाद थाने में पेश नहीं हुए। उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी रविंद्र कौर राठौर थाने पहुंचीं और पुलिस को बताया कि उनके पति फिलहाल शहर से बाहर हैं। एक सप्ताह बाद लौटकर जांच में सहयोग करेंगे। बता दें कि यह मामला उस समय तूल पकड़ गया था, जब अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल किया था, जिसमें कुछ नेताओं के नाम लिए गए थे। यह ऑडियो सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई थी। संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की...