कन्नौज, नवम्बर 21 -- तालग्राम, संवाददाता। वोट न देने पर जान से मारने की धमकी वाले वायरल ऑडियो प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर तालग्राम पुलिस ने आरोपी प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इससे गांव का राजनीतिक माहौल और गरम हो गया है। थाना क्षेत्र के विधिपुर्वा निवासी ओमकार प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने गढ़िया निवासी प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। ओमकार प्रजापति ने आरोप लगाया था कि पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच उन्हें वोट न देने पर सर काटकर सड़क पर फेंक देने जैसी धमकी दी गई थी। यही नहीं, गांव छोड़ने की चेतावनी भी दी गई थी। कथित धमकी वाला यह ढाई मिनट का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल ऑडियो ...