मोतिहारी, जुलाई 29 -- बिहार के मोतिहारी में एक महिला दारोगा के कारनामे से पुलिस डिपार्टमेंट शर्मसार हो गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने घूस मांगने की आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। दारोगा आभा कुमारी एक अभियुक्त से बेल देने के नाम पर ब्रांडेड कपड़े और मोटी रकम की मांग कर रही थी। अनर्गल मांग का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जांच में सत्यता पाए जाने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई किया है। आरोपी दारोगा आभा कुमारी पूर्वी चंपारण के पीपरा थाने में तैनात हैं। पीड़ित ने फोन पर घूस की मांग की उसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी को जब इसकी शिकायत मिली तो जांच कराई गई। विभागीय जांच में घूस मांगने के आरोप को सत्य पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर आभा कुमार के खिलाफ एसपी ने एक्शन लिया है। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीपरा थान...